कोलारस, मोनू प्रधान। कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा में अनाज मंडी के पीछे पुलिस ने कंजरो की ढेरों पर छापामार कार्रवाई करते हुए हजारों लीटर शराब जप्त की पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान जमीन में दबी कच्ची शराब से भरे ड्रामों को जेसीबी से निकाला। इसकी कीमत छः लाख रुपए बताई जा रही है।
यह भी पढ़े…Union Budget 2022 : ये है बजट का इतिहास और इससे जुडी कुछ अहम बातें
जानकारी के अनुसार लुकवासा कृषि उपज मंडी के पीछे कंजरो के डेरो पर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हो रही थी कि क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब का विक्रय किया जा रहा है जिसको लेकर कोलारस बदरवास लुकवासा पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी जमीन में गड़े हाथ भट्टी कच्ची शराब से भरे 25 से 30 ड्रामों को 6 घंटे जेसीबी की मदद से जमीन में से निकालकर पुलिस ने जप्त की इस कच्ची शराब की कीमत 6 लाख रुपए बताई जा रही है।
यह भी पढ़े…Dabra News : बिलौआ क्षेत्र में डबरा एसडीएम की कार्रवाई, बिना लीज के संचालित क्रैशर सील
गौरतलब है कि ढेरों पर मौजूद लोग पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए प्लास्टिक के खाली ड्रम एवं शराब बनाने वाले बर्तन व अन्य सामग्री को जप्त किया।