कोलारस पुलिस ने हजारों लीटर अवैध कच्ची शराब की जब्त

Amit Sengar
Published on -

कोलारस, मोनू प्रधान। कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा में अनाज मंडी के पीछे पुलिस ने कंजरो की ढेरों पर छापामार कार्रवाई करते हुए हजारों लीटर शराब जप्त की पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान जमीन में दबी कच्ची शराब से भरे ड्रामों को जेसीबी से निकाला। इसकी कीमत छः लाख रुपए बताई जा रही है।

यह भी पढ़े…Union Budget 2022 : ये है बजट का इतिहास और इससे जुडी कुछ अहम बातें

जानकारी के अनुसार लुकवासा कृषि उपज मंडी के पीछे कंजरो के डेरो पर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हो रही थी कि क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब का विक्रय किया जा रहा है जिसको लेकर कोलारस बदरवास लुकवासा पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी जमीन में गड़े हाथ भट्टी कच्ची शराब से भरे 25 से 30 ड्रामों को 6 घंटे जेसीबी की मदद से जमीन में से निकालकर पुलिस ने जप्त की इस कच्ची शराब की कीमत 6 लाख रुपए बताई जा रही है।

यह भी पढ़े…Dabra News : बिलौआ क्षेत्र में डबरा एसडीएम की कार्रवाई, बिना लीज के संचालित क्रैशर सील

गौरतलब है कि ढेरों पर मौजूद लोग पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए प्लास्टिक के खाली ड्रम एवं शराब बनाने वाले बर्तन व अन्य सामग्री को जप्त किया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News