Shivpuri : KPL-2 में दिल्ली पर झांसी की शानदार जीत, मुदस्सर खान बने मैन ऑफ द सीरीज

SHIVPURI

शिवपुरी, मोनू प्रधान। शिवपुरी (Shivpuri) के कोलारस जैसी छोटी जगह पर देश के कोने कोने से रणजी और आई पी एल खेले हुए खिलाड़ी खेलने के लिए आते हैं तो इसका श्रेय केपीएल की आयोजन समिति को ही जाता है। टेनिस बॉल के बड़ते चलन के दौरान कोलारस में लेदर बोल से इतनी बड़ी प्रतियोगिता कराकर कोलारस का नाम दूर दूर तक मशहूर होता है। यह बात कल कोलारस में समापन हुए केपीएल टू(KPL-2) के फायनल मैच के बाद मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने कही।

लॉकडाउन में MP में बढ़ा महिला अपराध, Women’s Helpline 181 में 14 हजार मामले दर्ज

इससे पूर्व कोलारस अकादमी द्वारा प्रतिवर्ष संचालित होने वाले अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता के सीजन टू का फायनल मुकाबला दिल्ली और झांसी रेलवे में मध्य खेला गया। जिसमें झांसी रेलवे ने एक बहुत ही रोमांचक मैच में दिल्ली को हराकर विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)