Thu, Dec 25, 2025

शिवपुरी : टायर से भरे चलते ट्रक में लगी आग, लाखों का नुकसान

Published:
शिवपुरी : टायर से भरे चलते ट्रक में लगी आग, लाखों का नुकसान

शिवपुरी, मोनू प्रधान। जिले के ग्राम कुल्हाड़ी के पास टायर से भरे चलते ट्रक में आग लग गई। गनीमत रही कि ड्राइवर ने आग की लपटें देख ली और ट्रक रोक दिया। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई है। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें:-गुना : मधुसूदनगढ़ थाना पुलिस की कार्रवाई, 50 हजार के गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

जिले के ग्राम कुल्हाड़ी के पास से गुजर रहे टायर से भरे चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक मुंबई से कासगंज टायर लेकर जा रहा था। समय रहते ड्राइवर ने आग की लपटें देख ली और ट्रक को रोककर सड़क किनारे साइड से खड़ा कर दिया। तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। आग इतनी भयानक थी कि ट्रक में भरे टायर जलकर राख हो गए। जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।