शिवपुरी, मोनू प्रधान। जिले के पोहरी कस्बे में कर्बला के जंगल में भैंस चराने गए एक बुजुर्ग व्यक्ति पर शनिवार को एक तेंदुए ने हमला कर दिया। अच्छी बात ये रही कि हमले में बुजुर्ग को अधिक चोट नहीं आई और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। वहीं घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
सुरखी विधानसभा क्षेत्र में सौगातों की बरसात, गोविंद सिंह राजपूत ने किया स्टेडियम का भूमिपूजन
शनिवार शाम करीब 5 बजे तेंदुए ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया। हमले में घायल कोमल बघेल (उम्र 65) ने बताया कि “मैं कर्बला के जंगल से भैंस चरा कर घर लौट रहा था तभी अचानक बस्ती से लगे कर्बला के जंगल में तेंदुए ने मुझ पर हमला कर दिया। मैं किसी तरह जान बचाकर भाग निकला।” ग्रमाीण घायल कोमल बघेल को पोहरी के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी छुट्टी कर दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद रेंजर केपीएस धाकड़ के मार्गदर्शन में वन विभाग के अमले ने वन परिक्षेत्र, घटनास्थल का दौरा किया। तेंदुए के हमले में घायल हुए कोमल बघेल के परिजनों ने रेंज ऑफिस पहुंचकर मुआवजा दिए जाने की मांग की है। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का मौहाल है।