Shivpuri News: जिले में ट्रिपल तलाक का नया मामला, FIR दर्ज

Kashish Trivedi
Published on -
Shivpuri News

शिवपुरी, मोनू प्रधान। देश मे ट्रिपल तलाक पर कानून बनने के बाद यह अपराध की श्रेणी में आ गया है। मध्य प्रदेश में लगातार ट्रिपल तलाक मामले में पुलिस कार्रवाई की जा रही है। वहीं आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है इसी बीच अब प्रदेश के शिवपुरी जिले से ट्रिपल तलाक का बड़ा मामला सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक शिवपुरी जिले में तीन तलाक मामले में पीड़िता रिजवाना को उसके पति आमिर खान द्वारा तीन बार तलाक करके घर से निकाल दिया गया है। इसके बाद पीड़िता ने अपने माता-पिता के घर शरण ली। वही माता-पिता के साथ शिवपुरी के कोलारस थाने पहुंचकर पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना मारपीट और ट्रिपल तलाक के मामले दर्ज करवाए हैं।

Read More: कोरोना को रोकने मध्य प्रदेश पुलिस चलाएगी नया अभियान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया ऐलान

इस मामले में पुलिस द्वारा पीड़िता के साथ साथ उसके माता और पिता का भी बयान लिया गया है। साथ ही पुलिस का कहना है कि मामले में तीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News