शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तहत शिवपुरी (shivpuri) जिले के विकासखंड खनियाधाना और बदरवास में प्रथम चरण में मतदान संपन्न होना है, इन दोनों विकास खंडों में कुल 164 पंचायतों में चुनाव होना है जिला प्रशासन द्वारा मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है वही ऐसे में चुनाव में खपाने के लिए बड़ी मात्रा में अवैध शराब तैयार की जा रही थी। पिछोर आबकारी व्रत प्रभारी नीरज त्रिवेदी आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में दबिश दी। यहां से बड़ी संख्या में हाथ भट्टी कीकच्ची शराब और लहान मिला। शराब को जब्त कर लाहन को नष्ट कर दिया गया।
यह भी पढ़े…योग के समय का ध्यान रखना भी है जरूरी, गलत समय किया योग तो फायदे की जगह हो सकता है नुकसान
जानकारी के अनुसार आबकारी व्रत कोलारस एवम पिछोर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पनबारी, रेजडंग, चंदेरिया, पचावला, बमोरकलां कंजर डेरा, ग्राम बमोरकलां, गुडर तथा मायापुर अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जाकर पोहरी वृत्त प्रभारी राहुल गुप्ता एवं पिछोर व्रत प्रभारी श्री नीरज त्रिवेदी द्वारा अवैध शराब के मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के 07 कुल प्रकरण पंजीबद्ध किए|
यह भी पढ़े…पढ़ने में नहीं लग रहा बच्चे का मन, इन उपायों से झट से बढ़ जाएगी कंसन्ट्रेशन पावर
इस सम्पूर्ण कार्रवाई में कुल 36 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 32 पाव प्लेन मदिरा जब्त कर 800 किलो गुड़ लहान मौके पर नष्ट किया गया। जिसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 50,000 रुपए है पिछोर आबकारी व्रत प्रभारी नीरज त्रिवेदी ने बताया कि पंचायत और स्थानीय निकाय के चुनाव को लेकर सरगर्मी के बीच शराब की दुकानों को मतदान के पूर्व बंद करने के आदेश भी जारी हो गए हैं ऐसी में सूचना मिल रही थी कंजर ढेरो पर कच्ची जहरीली शराब की सूचना मिल रही थी जिसके तहत आज खनियाधाना क्षेत्र के कई ग्रामों में दबिश दी जिसके तहत लगातार दबिश दे कर अवैध शराब के विरुद्ध प्रकरण कायम कर सख्त कार्यवाही की है शिवपुरी में आबकारी द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाहियों से अवैध मदिरा का व्यवसाय करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है।