शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। पिछोर नगरीय निकाय चुनाव के परिणामों से सत्ता पक्ष को तगड़ा झटका लगा है। भाजपा और कांग्रेस समर्थित अधिकतर प्रत्याशी चुनाव हार गए हैं। कुछ ऐसे दमदार प्रत्याशियों को भी चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है जो पूर्व में भी अध्यक्ष की कुर्सी में विराजमान होना चाहते थे। वहीं कई कद्दावर नेताओं के करीबियों को भी हार का सामना करना पड़ा है। नगर पालिका की अधिकतर सीटो पर निर्दलीयों ने भाजपा कांग्रेस का गणित बिगाड़ दिया है।
पिछार बार्ड नंबर 1 – रवि यादव बीजेपी
वार्ड नंबर 2 – नेहा इंद्रजीत पाठक कांग्रेस
वार्ड नंबर 3 – स्मिता आशीष चौधरी बीजेपी
वार्ड नंबर 4 – राजकुमार कांग्रेस
वार्ड 5 -निर्दलीय ममता कपिल मिश्रा निर्दलीय
वार्ड नंबर 6- वाहिद खान कांग्रेस
वार्ड नंबर 7 – रजनी राजौरिया निर्दलीय
वार्ड नंबर 8 – विकास पाठक कविता पाठक निर्दलीय
वार्ड नंबर 9 – पूनम सोनी बीजेपी
वार्ड नंबर 10 – लाखन बीजेपी
वार्ड नंबर 11- प्रकाश आदिवासी बीजेपी
वार्ड नंबर 12 – बीजेपी
वार्ड नंबर 13 – सागर घारवी कांग्रेस
वार्ड नंबर 14 – सौरभ कांग्रेस
वार्ड नंबर- 15 संगीता कांग्रेस