Fri, Dec 26, 2025

Shivpuri : पुलिस ने अवैध गांजे की खेती पकड़ी, 33 किलो गांजा जब्त

Written by:Amit Sengar
Published:
Shivpuri : पुलिस ने अवैध गांजे की खेती पकड़ी, 33 किलो गांजा जब्त

शिवपुरी,शिवम पाण्डेय। मध्यप्रदेश में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार दबिश दी जा रही है। ऐसा ही मामला शिवपुरी (shivpuri) जिले से आ रहा है जहाँ पुलिस ने अवैध रूप से गांजे की खेती करने वाले के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की। खेत में खड़े 34 गांजे पेड़ जब्त किए है। साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े…माता-पिता कभी ना करें ऐसी गलती बच्चे हो सकते हैं गॉसिप करने के आदी, जानें असर

खनियांधाना थाना प्रभारी तिमेश छारी को मुखविर द्वारा सूचना मिली की ग्राम चमरौआ मजरा राजनगर मे गांजे के पेड़ खड़े हुये है। उक्त सूचना पर मय फोर्स के आरोपी के खेत पर पहुचे तो गांजे के हरे पत्तीदार कुल 34 पेड़ जब्त किए है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 60 लाख रुपए आंकी गई है। जिनका कुल वजन 33 किलो है। इसकी बाजार में कीमत 1,80,000 रुपये आंकी गई है। साथी ही पुलिस ने मौके से एक आरोपी राजकुमार लोधी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े…जली खीर भी बन सकती है स्वादिष्ट और मजेदार, करें इन चीजों का उपयोग, जानें कैसे

इस कार्यवाही मे निरीक्षक तिमेश कुमार छारी मय उनि रणवीर सिह चौहान , सउनि प्रकाश सिह कौरव ,आर.211 लालसिह , आर. 671 बनवारी भिलाला , आर. 861 आशीष प्रताप , आऱ. 858 सत्यवीर गुर्जर, आऱ. 671 रवि वाथम, सै 138 अनिल यादव , एनआरएस अमरसिह वंशकार के महत्वपूर्ण भूमिका रही।