शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है| जिले के सुवासरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुनाया के जंगल में बीती रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान क्षेत्र के कुख्यात डकैत प्रहलाद गुर्जर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक बंदूक और आठ कारतूस बरामद किये हैं। गिरफ्तार डकैत का नाम सागर गुर्जर निवासी पोसवाल का पुरा बताया गया है।
शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल ने शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सुभाषपुरा पुलिस थाना प्रभारी राघवेन्द्र यादव को मुखिबर से सूचना मिली थी कि गुनाया के जंगल में डकैत प्रहलाद गुर्जर और उसके गिरोह के सदस्य छुपे हुए हैं। डकैत अपनी गैंग के साथ अपहरण करने की फ़िराक में था| सूचना की तस्दीक के बाद थाना प्रभारी राघवेन्द्र यादव पुलिस बल के साथ शुक्रवार की रात मौके पर पहुंचे और जगह-जगह दबिश देकर उनकी तलाश की गई। इस दौरान पुलिस को देख एक डकैत ने फायरिंग शुरू कर दी और वहां से भागने लगा। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए उसका पीछा कर उसको गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम सागर गुर्जर निवासी पोसवाल का पुरा बताया। सागर गुर्जर डकैत प्रहलाद गुर्जर का भतीजा है| आरोपित को गिरफ्तार कर उसके पास से एक बंदूक और आठ जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।