Mon, Dec 29, 2025

Shivpuri : पानी की मोटर चोरी करने वाले चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के सुपुर्द

Written by:Amit Sengar
Published:
Last Updated:
Shivpuri : पानी की मोटर चोरी करने वाले चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के सुपुर्द

शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। मध्यप्रदेश के शिवपुरी (shivpuri) जिले की खनियांधाना तहसील के अंतर्गत ओढ़ी ग्राम के ग्रामीणों ने खेतों पर रात में पानी की मोटर चोरी करने आये एक बड़े चोर गिरोह के दो सदस्यों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।

ग्रामीण दोनों बदमाशों को पकड़कर खनियाधाना पुलिस के हवाले कर दिया जहां बदमाशों ने किसानों के खेत से कई विद्युत मोटर, मोटरसाइकिल, ट्रैक्टरों की बैटरी चोरी करना कबूला है। खनियाधाना पुलिस ने दोनों बदमाशों से पूछताछ में निवासी खनियाधाना के होना बताया उनके कब्जे से एक स्पेण्डर प्लस मोटर साइकिल कीमत 70,000 रुपये, पानी की पांच विद्युत मोटर कीमत 75,000 रुपये, चार बैटरी कीमत 46,000 रुपये की प्रथक प्रथक अपराधो की विधिवत जप्ती की गई। आरोपियों के कब्जे से कुल 1,91,000 रुपये का चोरी किया गया मशरूका बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़े…ग्वालियर एसपी ने 10 पुलिस अधिकारियों को दी सजा, पढ़ें पूरी खबर

ग्रामीणों ने बताया कि यह चोर गिरोह पिछले लंबे समय से नगर व नगर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैक्टरों की बैटरी चोरी सहित खेतों की विद्युत मोटर चोरी मोटरसाइकिल चोरी जैसी कई बड़ी बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है बीते शुक्रवार को ही खनियाधाना थाने के पीछे एक बाइक चोरी करते हुए तो यह चोर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए थे उसी रात ओढ़ी ग्राम में चोर विद्युत मोटर चोरी करते ग्रामीणों ने चोरो को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

यह भी पढ़े…जनजातीय गौरव दिवस पर कमलनाथ का कटाक्ष, कहा ‘बीजेपी को नैतिक अधिकार नहीं’

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पूछताछ में इस गैंग के कई सदस्य पकड़े थे लेकिन उन्हें बिना कार्रवाई के ही छोड़ दिया जो दो चोरों को पकड़ कर हमने ही पुलिस को सौंपा था वही चोर पुलिस की कस्टडी में है आज तक हैं पुलिस ने दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है पूछताछ मैं पुलिस ने कई घटनाओं के बारे में बताया है।

यह भी पढ़े…एक्टर सुनील शेंडे का निधन, इन फिल्मों में आ चुके हैं नजर

जिले में कई दिनों से मोटरसाइकिल, बैटरी, पानी की मोटर चोरी करने वाले गिरोह सक्रीय है हाल ही में ओढ़ी ग्राम के ग्रामीणों ने खेतों पर रात में पानी की मोटर चोरी करने आये एक बड़े चोर गिरोह के दो सदस्यों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।