शिवपुरी, शिवम पांडेय। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने थाना प्रभारियों का फेरबदल किया है। इसमें आशोक बाबू शर्मा को हिम्मतपुर से दिनारा, रामेन्द्र सिंह चौहान को बमोरकलां से हिम्मतपुर, नीरज राणा को भौती से बमोरकलां, उपेन्द्र दुबे को पुलिस लाइन से खनियाधाना और कृपाल राठोड को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली भेजा गया है।