Thu, Jan 1, 2026

Transfer: प्रभारी मंत्री के पहले दौरे पर थोकबंद तबादले, कई पुलिस अधिकारी इधर से उधर, देखें लिस्ट

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Transfer: प्रभारी मंत्री के पहले दौरे पर थोकबंद तबादले, कई पुलिस अधिकारी इधर से उधर, देखें लिस्ट

शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने फेरबदल करते हुए 4 निरीक्षकों 1 उपनिरीक्षक की तबादला (Transfer) सूची जारी की है। कार्यालय पुलिस अधीक्षक से जारी की गई सूची में 4 निरीक्षकों 1 उप निरीक्षक अधिकारी इधर से उधर किये है।

Read More: कर्मचारियों को जुलाई महीने में मिलेगा बड़ा तोहफा! सरकार दे सकती है DA वृद्धि पर मंजूरी

सोमवार की शिवपुरी ट्रांसफर (Transfer) सूची में जारी की गई। इसमें खनियांधाना TI आलोक भदोरिया को शिवपुरी पुलिस लाइन, निरीक्षक तिमेश छारी को पोहरी से खनियाधाना, निरीक्षक लालाराम शाक्य थाना पोहरी, थाना सीआईडी एडी, रामसिंह राजोरिया को थाना कोलारस से डीआरवी, उपनिरीक्षक जितेंद्र चंदेलिया को पुलिस लाइन से थाना पोहरी बनाया गया है। देखें लिस्ट…