लोकायुक्त का एक्शन, पंचायत सचिव रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

सीधी, डेस्क रिपोर्ट| साल के आखिरी दिन लोकायुक्त (Lokayukt) की टीम ने एक पंचायत सचिव (Panchayat Secretary) को को पांच हजार रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथों पकड़ा है| मामला, जनपद पंचायत मझौली के ग्राम पंचायत दादर का है, जहां पदस्थ पंचायत सचिव ने संबल योजना अंतर्गत फरियादी से पैसा निकालने के एवज में बीस हजार रिश्वत की मांग की थी|

जानकारी के मुताबिक, लोकायुक्त टीम रीवा ने गुरूवार को जनपद पंचायत मझौली के ग्राम पंचायत दादर में पदस्थ सचिव प्रकाश द्विवेदी 45 वर्ष को रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है| सचिव ने संबल योजना अंतर्गत फरियादी से पैसा निकालने के एवज में बीस हजार रिश्वत की मांग की थी| जिसकी पहली किस्त गुरुवार को फरियादी सुबह मझौली जनपद कार्यालय में पहुंचाने गया था। इसी दौरान लोकायुक्त ने कार्रवाई की|

दादर निवासी गोविंद साहू पुत्र जखई साहू ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी कि उसकी मां की मृत्यु हो गई है जिसमें संबल योजना के तहत दो लाख रुपए की राशि मिलना है। पंचायत सचिव ने बीस हजार रुपए रिश्वत के रूप में मांगे थे| रिश्वत की पहली किस्त को गोविंद साहू देने के लिए सचिव के पास गया था। इसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने मामले की जांच करने के बाद पंचायत सचिव को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News