दाऊ साहब की सेवा भावना को आगे ले जाने की जिम्मेदारी मेरी – अजय सिंह राहुल

Published on -
ajay-sing-public-meetin-in-sidhi

सीधी।   लोकसभा संसदीय क्षेत्र सीधी से  कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने आज धौहनी विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत मझौली ब्लाक के ग्राम नोडिया  चमाराडोल  बोदारी टोला डीम पाड़ सहित दर्जनों ग्रामों में सघन जनसंपर्क कर आम सभा को संबोधित किया| उन्होंने अपने  उद्बोधन में कहा कि मझौली क्षेत्र से दाऊ साहब की राजनीतिक शुरुआत हुई थी |और उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में गरीबों की सेवा को ही अपना लक्ष्य बना लिया था| उन्होंने कहा कि दाऊ साहब की सेवा भावना को आगे ले जाने की जिम्मेदारी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुझको दी है |उन्होंने कहा कि सीधी लोकसभा चुनाव में अभी तक मैं पार्टी का प्रचार करने आता था आज पहली बार मैं लोकसभा  चुनाव में अपने लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं |

उन्होंने कहा कि यदि आप लोग मुझे सेवा करने का मौका देते हैं तो मेरे पास आपको काम लेकर आने के लिए किसी मेडिएटर की जरूरत नहीं होगी |उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दाऊ साहब के पास कोई काम लेकर गया और खाली हाथ वापस नहीं हुआ उसी  परंपरा को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी मेरी होगी |उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद    हर विधानसभा में मेरा कार्यालय खुलेगा और जनता अपनी समस्या लेकर कार्यालय जाएगी तो  शीघ्र ही उसका निराकरण होगा |उन्होंने कहा कि  यदि आपने मुझे अवसर दिया तो क्षेत्र के विकास एवं सम्मान में कोई कमी नहीं आने दूंगा| कांग���रेस प्रत्याशी अजय सिंह राहुल ने कहा कि लोकसभा का चुनाव काफी महत्वपूर्ण चुनाव है विधानसभा चुनाव में विंध्य क्षेत्र की पहचान कमजोर हुई है उसकी भरपाई के लिए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जिताना जनता के लिए हितकर होगा |पूर्व  नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा को उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा  बड़े-बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए कार्य करती है |लेकिन कांग्रेस पार्टी जब भी कोई कानून या योजना बनाई है वह गरीबों को ध्यान में रखकर बनाई गई है| उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी खाद्य सुरक्षा अधिनियम सूचना का अधिकार अधिनियम रोजगार गारंटी अधिनियम तथा दाऊ साहब तेंदूपत्ता का राष्ट्रीयकरण करके मजदूर को मालिक बनाया तथा वन भूमि में बसे| हुए आदिवासियों को वनाधिकार का पट्टा देकर उनको मालिकाना हक दिया |लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने नोटबंदी एवं  गलत तरीके से जीएसटी लगाकर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का कार्य किया |पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और भाजपा में काफी अंतर है |उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों का कर्जा माफ करती है और भाजपा उद्योगपतियों का कर्ज माफ करती है |उन्होंने कहा कि  भाजपा को  आपने  दो बार  लगातार  मौका  दिया  अब  इस बार  बारी  कांग्रेस एवं  मेरी है |इस अवसर पर ग्राम पंचायत नोढिया के पूर्व सरपंच प्रदीप गुप्ता एवं सक्रिय भाजपा नेता हरीश द्विवेदी कमचड  ने सैकड़ों साथियों सहित भाजपा छोड़ कर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह बाबा पूर्व अध्यक्ष चिंतामणि तिवारी महिला  कांग्रेस अध्यक्ष बसंती देवी कोल जगदीश मिश्रा विष्णु बहादुर सिंह आनंद सिंह शेर विधानसभा धौहनी की पूर्व प्रत्याशी कमलेश सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्याम वती  सिंह सुधींद्र शुक्ला प्रदीप दीक्षित जमुना वर्मा राम कुमार सिंह भोपाल सिंह संतोष शुक्ला ओमकार मिश्रा श्याम सुंदर सिंह उत्तम पांडे मदन मोहन तिवारी निशा सिंह बेस रवीना सिंह सरपंच विजेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News