सीधी, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सरकारी अफसर भी सुरक्षित नहीं है| मामला सीधी जिले (Sidhi District) का है जहां कुसुमी तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार (Naib Tesildar) लवलेश मिश्रा पर अज्ञात लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में नायब तहसीलदार गंभीर घायल हुए हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, कुसमी तहसील के प्रभारी तहसीलदार लवलेश मिश्रा पर मंगलवार रात अज्ञात आरोपियों ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर किया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर 10 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सीधी कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, एसपी पंकज कुमावत सहित अन्य अधिकारी रात में ही जिला अस्पताल पहुंचे। वहीं बुधवार सुबह कलेक्टर, एसपी और एएसपी अंजूलता पटले कुसमी पहुंचे।