Sidhi Accident News : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें कुल 13 लोग सवार थे। जिनमें से 6 यात्री को गंभीर चोटें आई है। आनन-फानन स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, उनका उपचार जारी है।
कैसे हुआ हादसा?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऑटो भवरहा तिराहा से सीधी शहर की ओर आ रहा था। इस दौरान रास्ते में कोठार गांव के पास बीच सड़क पर सुअर टहल रहा था। जिसे बचाने की स्थिति में ऑटो अनियंत्रित हो गया और आगे जाकर पलट गया। बता दें कि ऑटो में क्षमता से अधिक की संख्या में यात्री को बैठाया गया था।
घायलों के नाम क्या है?
पुलिस के मुताबिक, घायलों के नाम यह हैं।
- सनी निवासी पिपरोहर, उम्र 18
- चंद्रभान राम निवासी भमरहा, उम्र 70
- शकुंतला निवासी चितरंगी, उम्र 45
- रामवती निवासी चितरंगी, उम्र 65
- मुकेश निवासी पिपरोहर, उम्र 33
- आशीष निवासी पिपरोहर, उम्र 21