भाजपा नेत्री की गुंडागर्दी, चेंबर का दरवाजा बंद खनिज अधिकारी को जमकर सुनाई खरी-खोटी

Published on -

सीधी।

 जिले के वार्ड क्रमांक 12 के जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेत्री उषा गोपाल पटेल की खनिज अधिकारी के साथ गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। खनिज बिभाग के दफ्तर में भाजपा नेत्री ने जमकर हंगामा किया साथ ही दफ्तर में मौजूद खनिज निरीक्षक रामसुशील चौरसिया चेंबर में घुस कर दरवाजा बंद कर खरी खोटी सुनाई बल्कि जमकर फटकार भी लगाई ।

यह पूरा ड्रामा तकरीबन 15 मिनट तक चलता रहा खनिज अधिकारी महिला नेत्री से डर कर बारबार नीचे आवाज में बात करने और बड़े अधिकारियों से बात करने की गुजारिश करता रहा लेकिन सत्ता में चूर हुई नेता जी एक नही सुनी कहा कि जिले में पंचायत द्वारा 10 रेत खदान सांचालित है जहां मशीनों से रेत उक्तखनन करया जा रहा है,लेकिन खनिज अधिकारी कार्यवाही करने की बजाय लेन देन कर सरक्षंण दे रहे है।

 मामला यही तक नही रुका भाजपा नेत्री ने जिला कलेक्टर रविन्द्र चौधरी से भी मुलाकात कर मशीनों से हो रहे रेत उक्तखनन को बंद करने की मांग की कहा कि अगर तीन दिनों के भीतर नदियों में मशीनों से हो रहा उक्तखनन नही बंद हुआ तो  ग्रमीणों जनो को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में भूख हड़ताल करेंगे।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News