एमपी में बड़ा सड़क हादसा, बस और ट्रक की भिड़ंत में दो की मौत 20 जख्मी

Published on -
bus-and-truck-collide-in-sidhi

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले  मझौली थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर को बस और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 20 यात्री जख्मी हो गए। 

शहडोल जिले के ब्यौहारी से सीधी जा रही बस बनास नदी के समीम चमरा ढोल गांव में सामने से आ रहे एक ट्रक से भिड़ गयी। दुर्घटना में ट्रक का चालक बबलू और बस के एक यात्री जिसकी पहचान नहीं हो सकी है, उसकी मौत हो गयी, जबकि बस सवार बीस यात्री घायल हो गए। घायलों में तीन को सीधी तथा तीन को रीवा ले जाया गया है, जबकि शेष घायलों का उपचार मझौली में किया जा रहा है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

ये लोग मझौली अस्पताल में भर्ती

इसी तरह आलोक पिता रघुवर सिंह 13 वर्ष टिकरी, मीना पति सुरेश सिंह 40 वर्ष पांड़, रघुवर पिता लालबहादुर सिंह 35 वर्ष टिकरी, दयावती रावत 45 वर्ष भैंसवाही, सुखरजुआ पति ठेंगई 45 वर्ष भैंसवाही, कृष्णपाल पिता बालगोविंद बैगा 32 वर्ष सिरसी, ललिता पति विनोद रजक 35 वर्ष ब्योहारी, राजकली पति राजकरण बैगा 29 वर्ष डीम, राजकरण पिता रामधारी बैगा 32 वर्ष डीम, प्रकाश पिता राजकरण बैगा 3 वर्ष डीम को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझौली में भर्ती किया गया है। घटना की सूचना पर टीआई आदित्य प्रताप सिंह थाना मझौली, एसडीएम मझौली अखिलेश सिंह व सीएमओ मनोज कुमार मौर्य मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News