सीधी: घाट पर हो रहे अवैध खनन को रोकने पहुंचे कंप्यूटर बाबा, 2 पोकलेन जब्त

भोपाल/सीधी।

मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार द्वारा एंटी माफिया अभियान चलाया जा रहा है। 11 तरह के माफियाओं पर सरकार नकेल कस रही है। इसी के तहत रेत माफियाओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। मप्र मां नर्मदा और मां क्षिप्रा एवं मां मंदाकिनी नदी न्यास अध्यक्ष मप्र. महामंडेलश्वर कम्प्यूटर बाबा भी प्रशासन के साथ मिलकर अवैध रेत खनन पर लगाम लगाने के लिए यात्रा पर हैं।

बाबा ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सीधी जिले के निधपुरी घाट पर प्रशासन के साथ पहुँचकर 2 पोकलेन मशीन और 5 हाइवा जब्त की है। कम्प्यूटर बाबा ने बताया कि वे सभी नदियों के सरंक्षण और और हो रहे अवैध उत्खनन को रोकने प्रदेश में भ्रमण कर रहे हैं। जहां जहां से शिकायतें सामने आई है, वहां भी मौके पर पहुंचकर वास्तविक स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा वे प्रदेश की नदियों को रेत की अवैध खनन की आड़ में खोखला नहीं होने दिया जाएगा। वहीं कम्प्यूटर बाबा ने खनिज अधिकारी और खनिज निरीक्षण से लगभग आधा घंटा तक जिले के रेत खदानों और उत्खनन को लेकर बातचीत की।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News