सीधी/पंकज सिंह
मंत्रिमंडल गठन के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी में सर्कस के टाइगरों की संख्या बढ़ गई है। उन्होंने मंत्रिमंडल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि विंध्य जहां से भाजपा को जन समर्थन मिला, उस क्षेत्र की उपेक्षा करते हुये मंत्रिमंडल में सौदेबाजों को तवज्जो दी गई है।
अजय सिंह ने कहा कि भाजपा में अभी तक एक नेता अपने को “टाइगर जिंदा है” कहते थे लेकिन अब तो वहां दगाबाज पीठ पर छुरा भोंकने वाले भी खुद को टाइगर कह रहे हैं। उन्होने सवाल किया कि ये कैसे टाइगर है क्योंकि असल टाइगर तो सामने से वार करता है। इसी के साथ अजय सिंह ने विंध्य क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप भी लगाया। उन्होने कहा कि भाजपा ने सबसे ज्यादा सीटें इस क्षेत्र से जीती और सबसे ज्यादा मंत्री वे बने जिन्होंने गद्दारी की। अजय सिंह ने कहा कि इस मंत्रिमंडल गठन से साफ जाहिर होता है कि धन और पद लोभी विंध्य की जनता पर भारी पड़े हैं और इस तरह बीजेपी ने जनता के साथ धोखा किया है। यही भाजपा का असली चाल, चरित्र और चेहरा है। बीजेपी पर मध्यप्रदेश के गौरवशाली राजनीतिक इतिहास को कलंकित करने का आरोप लगाते हुए अजय सिंह ने कहा कि उन्हें तक मंत्री बना दिया गया जो विधानसभा के सदस्य ही नहीं हैं। उन्होने कहा कि आने वाले उपचुनावों में प्रदेश की जनता बताएगी कि मध्यप्रदेश में सौदेबाजी की सरकार बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तब टाइगर को पता चलेगा कि वह जिंदा तो है पर सर्कस से ज्यादा उसका कोई स्थान नहीं है।