बैलेट से चुनाव होते तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होती- अजय सिंह

SIDHI NEWS : मध्यप्रदेश विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद सीधी के चुरहट विधानसभा पहुंचे कांग्रेस नेता अजय सिंह यहाँ की जनता का आभार जताया, क्षेत्र के बघवार, रामपुर नैकिन, झाला ककरहा और चुरहट में आयोजित आभार सभाओं को संबोधित करते हुए अजय सिंह ने कहा कि अगर देश मे ईवीएम मशीन से चुनाव बन्द नहीं हुए तो आने वाले समय मे भारत का लोकतंत्र कहानियों का हिस्सा बन कर रह जायेगा।  अजय सिंह ने चुरहट क्षेत्र से हुई ऐतिहासिक विजय को जनता की जीत बताते हुये कहा कि मेरा चुनाव इस क्षेत्र की जनता ने लड़ा था इसलिए यह जीत जनता को समर्पित करता हूँ।

अजय सिंह का दावा 

मप्र विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार जरूर बन गई है लेकिन सरकार को लेकर आम जनता में कोई भी उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है।  अजय सिंह ने कहा कि यह एक बड़ा सवाल है जो हर व्यक्ति को परेशान कर रहा है की जब जनता ने भाजपा को अपना वोट दिया है तो उसकी सरकार बनने पर जनता आखिर दुखी क्यों है, अजय सिंह ने दावा करते हुए कहा कि अगर बैलेट से चुनाव होते तो मेरी जीत 50 हजार से जादा वोटों से होती और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होती।

हमेशा उम्मीदो पर उतरूँगा खरा 
आभार सभाओं में उमड़े विशाल जनसमूह के बीच अजय सिंह का क्षेत्र की जनता ने जगह जगह ऐतिहासिक स्वागत किया।  अजय सिंह ने क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि जिस उम्मीद के साथ मुझे इस क्षेत्र की सेवा करने का मौका दिया गया है उस उम्मीद पर मैं हर सम्भव खरा उतरने की कोशिश करूँगा।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News