50 हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने कार्यपालन यंत्री को किया रंगे हाथों गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

सीधी, डेस्क रिपोर्ट। लोकायुक्त पुलिस रीवा (Lokayukta Police bhopal) की टीम ने आज एक बार फिर रिश्वत (Bribe) लेते सरकारी कर्मचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बता दें कि लोक निर्माण विभाग सीधी के कार्यपालन यंत्री को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ कार्यालय में ही पकड़ा है। कार्रवाई के बाद से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। कार्यपालन यंत्री डीके सिंह ने बिल पास कराने के एवज में सीधी नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 20 के पार्षद हल्के सोनी से रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत पार्षद ने लोकायुक्त रीवा से की। इस जांच के दौरान शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त रीवा की टीम ने कार्रवाई की।

यह भी पढ़े… साड़ी में बेहद खूबसूरत लगती हैं Mouni Roy, यहाँ देखें बेस्ट साड़ी लुक

50 हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने कार्यपालन यंत्री को किया रंगे हाथों गिरफ्तार

लोकायुक्त पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, फरियादी हल्के सोनी ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में शिकायत की थी कि लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री बीस लाख रुपये के निर्माण कार्य का बिल पास करने के लिए दो लाख रुपये की रिश्वत मांग कर रहे हैं। इससे पहले वह दस हजार रुपये रिश्वत ले चुके हैं। लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत के आधार पर लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में छापामार कार्रवाई की गई। बाद में उस पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया गया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News