सीधी। मध्य प्रदेश में सरकार बदली लेकिन पुलिस का रवैया अब तक नहीं बदला है। आय दिन पुलिस का बर्बर चेहरा सामने आता रहा है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडिया वायरल हुआ। इस वीडियों में पुलिसकर्मी एक ट्रक चालक की सरेआम पिटाई करता दिखाई पड़ रहा है। बाद में इस वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला प्रदेश से सीधी जिले की ये घटना है। सड़क पर बेरहमी से पुलिसकर्मी एक ट्रक वाले को उतार कर उसके साथ मारपीट कर रहा है। वहां मौजूद लोगों ने इस दृश्य को फिल्मा लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला सीधी जिले में पुलिस प्रशासन की दबंगई का है, जहां खुद गलती के बाद भी दूसरे को दोषी बनाकर खुलेआम चौराहे में बेरहमी से पिटाई की गई। बल्की बीच बचाव करने पहुँचे आम जनो के विरूद्ध भी मामला दर्ज कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। शनिवार को शाम 3 से 4 बजे के बीच बहरी पुलिस की एक बोलेरो वाहन चौराहे के हनुमना रोड में बीच सड़क पर खड़ी थी। उसी बीच एक ट्रक खरीदी केंद्रों में धान लोड करने के लिये चौराहे में वाहन बैक करने पहुँचा था। उसी समय सड़क पर खड़ी वाहन को ट्रक ने पीछे से छुते हुए आगे की ओर बढ़ गया। बोलेरो वाहन में सवार पुलिसकर्मी ने ट्रक चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी | साथ ही बीच सड़क पर ट्रक चालक का हाथ बाँध दिए, जब कुछ लोग बीच बचाव के लिए पहुंचे तो एक युवक की भी पुलिस ने जम कर धुलाई कर दी।