Sidhi News : मध्यप्रदेश के सीधी जिले में तेज रफ्तार की चपेट में आने से एक की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही, 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद इलाके में अफरा- तफरी मच गई। आनन- फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। वहीं, सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है जबकि घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। फिलहाल, सभी का इलाज जारी है।
गेरुआ गांव का मामला
दरअसल, मामला सिहावल क्षेत्र के ग्राम गेरुआ का है। जहां एक पल्सर बाइक तेज गति से आ रही थी जो कि अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर- ट्राली से जा टकराई। बता दें कि उस बाइक पर चार लोग सवार थे। जिनमें से एक की स्पाट डेथ हो गई। फिलहाल, पुलिस मामला की जांच में जुटी है। साथ ही, आगे की कार्रवाई भी की जा रही है।
मातम का माहौल
पुलिस के मुताबिक, मृतक की शिनाख्त रहमत उम्र 18 के तौर पर हुई है। वहीं, घायलों की पहचान चंदन केवट, मोहम्मद नसीब और लव वर्मा के रुप में की गई है। जिनकी उम्र 18 से 20 साल के बीच है। इधर, मृतक के परिजनों का रो- रोकर बूरा हाल हो गया है। वहीं, हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।