सीधी, डेस्क रिपोर्ट। सीधी के हल्का मढ़ा में लोकायुक्त ने पटवारी बृजनंदन दास को दो हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है, पटवारी बृजनंदन ने आवेदक से जमीन के नक्शे को तरमीन करने के एवज में 3000 रुपये मांगे थे, पटवारी आवेदक से 1 हजार रुपये पहले ले चुका था वही बाकी राशि 2000 लेते लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को पटवारी को उसके सीधी के रामपुर नैकिन में किराए के मकान में रंगे हाथों पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें… पुणे से उज्जैन के लिए AC बस में सफर कर रहे माँ-बेटे की संदिग्ध हालातों में मौत- इंदौर में ली आखिरी सांस
इस मामले में सीधी के ग्राम मढ़ा निवासी आवेदक छोटे लाल ने लोकायुक्त में शिकायत कर तमाम सबूत सौंपे थे जिनमें ऑडियो कॉल और मोबाइल के मैसेज थे, जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को आवेदक को पटवारी के घर भेजा और फिर खुद भी मौके पर पहुंची टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ लिया, लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने यह कार्रवाई की।