Sidhi News : मध्यप्रदेश के सीधी जिले में अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहे। पुलिस द्वारा आए दिन अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिससे अपराधिक मामलों को जड़ से खत्म किया जा सके। इसके बावजूद शातिर बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। इसका एक ताजा मामला हाल ही सामने आया है। जिसमें जमोड़ी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गांजे की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मुखबिर से मिली थी सूचना
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग नीले रंग की हुंडई वर्ना में गांजा लेकर चुरहट से सीधी की ओर जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित करते हुए इलाके में नाकाबंदी की और सभी वाहनों की तलाशी ली गई। फिर इस नीले रंग की कार से 4.5 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जिसकी कीमत करीब 65 हजार रुपये बताई जा रही है। साथ ही, आरोपियों के पास से 10 लाख की कार भी जब्त कर ली गई है।
एक आरोपी भागने में सफल
वहीं, घटना के दौरान एक शख्स उतरकर भागने में सफल रहा जबकि दो पुलिस की गिरफ्तर में हैं। फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों से कड़ाई से पुछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है जल्द ही मामले में फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।