Sidhi News : नशीली दवाई की तस्करी करते 2 आरोपी गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

Sidhi Crime News : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद मध्यप्रदेश में अवैध नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही हैं। इसी बीच सीधी में अवैध नशे की एक खेप को बहरी पुलिस ने पकड़ा है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

यह है पूरा मामला

बता दें कि यह पूरा मामला ग्राम झुमरिया का है, जहां झूमरिया के तरफ से दो व्यक्ति अपने पास अवैध नशीली कफ सिरफ बिक्री करने के लिए पीले कलर की होंडा ट्विस्टर मोटरसाइकिल में आ रहे थे, जिसका गाड़ी क्रमांक MH14CA4392 है। जिसमें दो व्यक्ति बैठे हैं। पीछे बैठा व्यक्ति सफेद बोरी मे अवैध नशीली कफ सिरप बिक्री करने के लिए बीच में लिए बैठा है। जो ग्राम सरदा से झुमरिया तरफ जा रहे थे। झुमरिया मैन रोड में जैसे ही उनकी बाइक पहुंची, पुलिस ने घेरा बंदी करके आरोपियों को पकड़ लिया।

55 शीशी जब्त

गौरतलब है कि आरोपियों में से एक व्यक्ति अमरनाथ गौतम पिता उमाशंकर गौतम (35) बहरी, मनीष कुमार मिश्रा पिता कृष्णकुमार मिश्रा (20) बहरी क्षेत्र के रहने वाले है। उन दोनों के कब्जे से 55 सीसी नशीली कफ सिरप ONEREX कोडीन फास्फेट युक्त दवा मिला। जिस पर कार्रवाई करते हुए कल शाम उसे पकड़ा गया और आज उन्हें जिला जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बाइक से नशीली कफ सिरप का व्यापार करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था, जहां से आज उसे जिला जेल भेज दिया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News