Sidhi News : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल

Sidhi News : मध्य प्रदेश के सीधी जिले से बड़े हादसे की खबर आ रही है। जहां आज एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, तो दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

यह है मामला

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, मझौली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को चौपाल पवाई इंडियन बैंक के सामने टक्कर मार दी। जिस की वजह से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तो दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल सीधी के लिए रेफर कर दिया गया है।

वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह घटना आज मंगलवार की दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है। जहां दादू लाल बैगा उम्र 29 वर्ष की मौके पर मौत हो गई है। तो वही गुड्डू बैगा जो कि बाइक चालक है उम्र लगभग 28 वर्ष जो गंभीर रूप से घायल हो गया है। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल सीधी में भर्ती करा दिया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि मौके से कार चालक फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News