Sidhi News : मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक खबर सामने आई है, जहां एक महिला ने गोल्डन ज्वेलर्स पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बता दें पूरा मामला 3 महीने पहले का है।
ग्राम पहाड़ी का मामला
दरअसल, मामला ग्राम पहाड़ी का है। जब 3 महीने पहले एक महिला पुराने गहने बेचकर गई थी तब उसे दुकानदार द्वारा यह कहा गया था कि 23 कैरेट सोने का है, इसलिए उसे उतने ही दाम दिया जा रहा है, लेकिन महिला को संदेह होने पर उसने इसकी जांच पड़ताल करवाई तो वह मात्र 18 कैरेट का निकला। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसके बाद वह उसी दुकान पर उसे लौट कर पैसे की मांग की तो, दुकानदार ने ऐसा करने से मना कर दिया। साथ ही उसके गहने भी वापस भी करने से मना कर दिया।
थाना प्रभारी ने कही ये बात
इसके बाद फरियादी महिला सीधे एसपी कार्यालय पहुंची और मामला दर्ज करवा दिया है। पुलिस की तरफ से यह आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही कार्रवाई कर उन्हें न्याय दिलवाया जाएगा। वहीं, थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने कहा है कि जल्द ही मामले में जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी।