जनपद पंचायत बैढ़न द्वारा मुख्यमंत्री के नियमो की उड़ाई जा रही धज्जियां

Published on -

सिंगरौली//राघवेन्द्र सिंह*

सिंगरौली:- जैसा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार में आने के बाद किसानो की 2 लाख रुपये तक कर्ज माफ करने का वादा किया था उसी वादे को पूरा करने के हर पंचायत में कर्ज माफी वाले किसानों का लिस्ट चस्पा कर तीन अलग अलग रंगों वाला फार्म भरवाया जाने वाला था लेकिन जनपद पंचायत बैढ़न द्वारा किसी भी पंचायत में आज दिनांक तक लिस्ट चस्पा नही करवाया गया जनपद पंचायत बैढ़न के अधिकारियो के द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ के नियमो की खुले आम धज्जियां उड़ा रहे है या ये कहे कि जनपद पंचायत बैढ़न के अधिकारियो की लापरवाही से किसानो को अपने अपने पंचायत में कर्ज माफी वाली लिस्ट देखने को पंचायत में नही मिल पाई


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News