सिंगरौली,राघवेन्द्र सिंह गहरवार। पुलिस लाइन जिला सिंगरौली में सैनिक सम्मेलन का आयोजन पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई इसके बाद स्वर्गीय एसआई अबू समन खान को श्रद्धांजलि और 2 मिनट का मौन रखा गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य जिला सिंगरौली के पुलिस परिवार के सभी सदस्यों की समस्याओं एवं उनकी गुजारिश का निराकरण करना का था, जिसमें जिले के विभिन्न थानों,चौकियों एवं कार्यालय से आए अधिकारी कर्मचारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक के समक्ष विभिन्न प्रकार की समस्याएं जिसमें आवास,वेतन,स्थानांतरण आदि रखी गई। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित शाखा प्रभारियों को समस्या के निराकरण हेतु निर्देशित किया गया और 1 सप्ताह के अंदर कर्मचारियों की समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को कोरोना काल में निरंतर मुस्तैदी से ड्यूटी करने हेतु शाबाशी दी गई। वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेन्डे द्वारा कर्मचारियों का उत्साह वर्धन किया गया। कर्मचारियों की शिकायतों का निराकरण करते समय आरक्षक, प्रधान आरक्षक, अधिकारियों ने अपनी-अपनी एवं सामूहिक रूप से समस्याओं से अवगत कराया,जिसमें SAF कर्मचारियों द्वारा बैरिक में रहने की समस्या, लेट- बाथ की समस्या से अवगत कराया और पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा 15 दिवस के अंदर काम पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया। आरक्षक द्वारा चौकी में पानी की समस्या,क्वार्टर की समस्या और स्थानांतरण हेतु आवेदन एवं स्वयं के वेतन संबंधी कई समस्याओं से अवगत कराया गया। जिसे देखते हुए समस्याओं का निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग को 15 दिन का समय दिया गया। संपूर्ण सम्मेलन के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लिपिकगण व मुख्य लिपिक रामायण तिवारी उपस्थित रहे।
संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेन्डे,एसडीओपी मोरवा राजीव पाठक,डीएसपी अर्चना शर्मा, डीएसपी आकांशा जैन, थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी, थाना प्रभारी नवानगर यूपी सिंह, थाना प्रभारी विंध्यनगर राघवेन्द्र द्विवेदी, थाना प्रभारी बरगवां नागेन्द्र सिंह,रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी,प्रभारी महिला प्रकोष्ठ,प्रभारी यातायात उपस्थित रहे एवं पुलिस लाइन के सूबेदार आशीष तिवारी,सहायक उपनिरीक्षक रामकृष्ण पटेल, प्रधान आरक्षक दिनेश तिवारी, आरक्षक प्रवीण तिवारी, आरक्षक राघवेन्द्र सिंह, आरक्षक विवेक पांडये,आरक्षक रवि वर्मा, आरक्षक आदर्श निगम,आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा सम्मेलन का कार्यभार संभाला गया