एनसीएल कर्मचारी की मां की मौत, पॉजिटिव आई थी रिपोर्ट, कन्फर्म करने रीवा भेजा सैम्पल

सिंगरौली//राघवेन्द्र सिंह गहरवार| सिंगरौली जिले (Singrauli District) में भी कोरोना (Corona) का कहर चितरंगी विधानसभा में अपना पैर पसार चुका है | जिले में संक्रमितों की संख्या कुल 11 थी लेकिन आज सिंगरौली विधानसभा में एक एनसीएल कर्मचारी की 75 वर्षीय माँ का निधन हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला का इलाज गोरखपुर में चल रहा था| कल इनका परिवार गोरखपुर से बैढन आया था और शाम को जिला चिकित्सालय में स्वयं के वाहन से जाकर सैम्पल जांच के लिए दिया था

TrueNat मशीन में महिला का रिजल्ट पॉजिटिव आया था, महिला काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी लेकिन आज महिला की घर पर ही शाम को मृत्यु हो गई, जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को कन्फर्म करने के लिए बैढन में पॉजिटिव आया रिजल्ट की पुष्टि के लिए रीवा सैम्पल भेजा गया है | लेकिन प्रथम दृष्टवा उन्हें कोरोना पॉजिटिव ही माना जा रहा है बाकी रीवा के जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि होगी। वही अगर रीवा का रिजल्ट भी पॉजिटिव आता है तो सिंगरौली जिले में ये कोरोना संक्रमण की संख्या 12 मानी जायेगी | जिसमे से एक कि मृत्यु हुई है लेकिन अभी कन्फर्म नही है कि महिला की मृत्यु कोरोना से हुई या अन्य बीमारी से क्योकि जिला अस्पताल के जांच रिपोर्ट पर कुछ भी कहना अभी उचित नही होगा|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News