NDRF को भी नहीं मिला मानवी का शव, कल फिर जारी रहेगा रेस्क्यू

NDRF-rescue-continue-to-find-manvi

सूरजपुर। राघवेन्द्र सिंह

NDRF टीम के द्वारा आज सुबह सिंगरौली जिला प्रशासन ,छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला प्रशासन, समाजसेवी और ग्रामीणो के साथ मिलकर जयंत निवासी मानवी ठक्कर 8 वर्ष की तलाश में छत्तीसगढ़ राज्य के सूरजपुर जिले के रकसगंडा में रैस्क्यू ऑपरेशन जारी किया गया दिन भर के चले इस रैस्क्यू ऑपरेशन में सफलता तो नही मिली लेकिन NDRF के जवानो का हौसला कम नही हुआ कल सुबह होते ही पुनः मानवी के शव की तलाश में रैस्क्यू ऑपरेशन सुरु किया जायेगा आपको बता दे कि बीते 20 जनवरी को रकसगंडा जल प्रपात में 8 वर्षीय मानवी ठक्कर पानी के बहाव में बह गई थी जिसके बाद आज दिनांक तक उसकी लाश उसके परिजनो को नही मिल पाया उधर उसके घर वाले अपने मासूम सी बच्ची को आखरी बार देखने के लिए तड़प रहे हैं वही मानवी की घटना ने पूरे सिंगरौली जिले को झिंझोर कर रख दिया है वही अब धीरे-धीरे लोगो का आक्रोश जिला प्रशासन के प्रति बढ़ता जा रहा है लोगो ने  कहा कि अगर उसी समय सिंगरौली जिला प्रशासन और सूरजपुर जिला प्रशासन हरकत में आया होता तो शायद अब तक मानवी ठक्कर की खोज पूरी हो चुकी होती लेकिन जिला प्रशासन के ढुलमुल रवैये के कारण आज मानवी की तलाश NDRF के लिए भी एक चुनौती बन गया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News