“ऑपरेशन शिकंजा” छह लाख रुपये के ट्रैक्टर चोर, 13 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी चढ़े माड़ा पुलिस के हत्थे

सिंगरौली//राघवेन्द्र सिंह गहरवार| पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन शिकंजा से अपराधियो में दहशत, लगातार ऑपरेशन शिकंजा को मिल रही कामयाबी।आज माड़ा पुलिस ने 600000 लाख रुपये के एक ट्रैक्टर चोर सहित 13 वर्ष से दो-दो हजार रुपये के फरार स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है|

48 घंटे के अंदर ट्रैक्टर चोर को माड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार
ऑपरेशन शिकंजा के तहत सिंगरौली पुलिस अधीक्षक तुषारकान्त विद्यार्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेन्डे व एसडीओपी नीरज नामदेव के मार्गदर्शन में माड़ा थाना प्रभारी डीएसपी चंद्रशेखर पांडेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राकेश राजपूत की देखरेख में माड़ा पुलिस ने एक ट्रैक्टर चोर गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है।आपको बता दे कि 20 जून 2020 को रजमिलान से एक ट्रैक्टर कीमत 600000 लाख रुपये का चोरी हुआ था जिसके बाद माड़ा पुलिस ने थाना प्रभारी डीएसपी चंद्रशेखर पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही सुरु की गई और महज 48 घंटे में ट्रैक्टर चोर आरोपी सोनू सिंह गोंड पिता झल्लर सिंह गोंड उम्र 19 वर्ष निवासी ढोढ़ी टोला को अपराध क्र 269/2020 धारा 379 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया |


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News