सिंगरौली /बैढ़न /राघवेन्द्र सिंह
सिंगरौली:-जिले को उड़ता पंजाब बनने से रोकने के लिए प्रयासरत सिंगरौली पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार -शनिवार की दरम्यानी रात कोतवाली पुलिस ने अन्तर्राज्यीय तीन गांजा तस्करो को कड़ी मशक्कत से घेराबंदी कर ग्राम करकोसा में गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। गिरफ्तार तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ने से पहले ना केवल स्कार्पियों को लेकर भागने का असफल प्रयास किये बल्कि इस दौरान देशी कट्टा से फायरिंग भी किया, लेकिन एसपी श्री इकबाल के निर्देशन व ए एसपी प्रदीप शेंडे के मार्गदर्शन में टी आई मनीष त्रिपाठी ने घेराबंदी कर दबोच लिया। तस्करो के पास 20 किलो 950 ग्राम गांजा, 1 रिवाल्वर व 2 कट्टा बरामद हुआ
उक्ताशय का खुलासा एस. पी. रियाज इकबाल ने पत्रकारों के समक्ष किया। इस दौरान ए एसपी प्रदीप शेंडे, कोतवाली टी आई मनीष त्रिपाठी व नवानगर टी आई यू पी सिंह व बरगवां टी आई मौजूद रहे। खुलासे में आगे एस पी इकबाल ने बताया कि मध्यरात्रि मुखबिर से सूचना मिली कि लाल रंग की स्कार्पियो में उड़ीसा से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर के रास्ते वैढ़न क्षेत्र होते हुए तीन तस्कर रीवा जा रहे है। सूचना मिलने के बाद कोतवाली टी आई के साथ नवानगर, बरगवां सासन व खुटार पुलिस टीम को नाकाबन्दी का निर्देश दिया गया। घेराबंदी का नतीजा यह निकला की लाल स्कार्पियो कोतवाली पुलिस को दिखी जिसका पीछा किया गया लेकिन तस्कर स्कार्पियो को लेकर बरगवां की तरफ भागे जहाँ बरगवां पुलिस की घेराबंदी देख वापस वैढ़न क्षेत्र की तरफ भागने लगे जिनका पीछा कर रही कोतवाली पुलिस ने ग्राम करकोसा में उस समय तस्करो को गिरफ्तार कर लिया जब स्कार्पियो एक खेत मे फंस गयी। पुलिस ने बिना किसी गलती के तस्करो को दबोच लिया।
घेराबन्दी के दौरान दो जवान घायल
एसपी रियाज इकबाल ने बताया कि कोतवाली पुलिस को अपने पीछे देख तस्कर स्कार्पियो लेकर क्षेत्र के कई रास्तो में घुसे हैं लेकिन हर जगह पुलिस की घेराबंदी देख इधर उधर भागने का खूब प्रयास किये लेकिन सफल नही हो पाए, स्कार्पियो का पीछा कर रहे दो जवान सवार मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया हादसे में आरक्षक जितेंद्र सहित दो घायल हो गए।
ये हैं तस्कर
एसपी श्री इकबाल के अनुसार गिरफ्तार अनूप तिवारी पुत्र त्रिभुवन नाथ तिवारी उम्र 29 वर्ष थाना रायपुर कर्चुलियान , अवनीश पांडेय पुत्र कुंजबिहारी पांडेय उम्र 32 वर्ष निवासी रतहरा व शैलेन्द्र सिंह सेंगर उर्फ सोनू पुत्र विश्वनाथ सिंह 32 वर्ष निवासी कसियार सभी निवासी रीवा हैं।
हत्या, गांजा तस्करी व आर्म्स एक्ट में भुगत चुके हैं जेल
बताया गया कि गिरफ्तार तस्करों में अनूप तिवारी के ऊपर ग्राम सरपंच की हत्या व एनडीपीएस एक्ट के 10 अपराध थाना कर्चुलियान में दर्ज है। अवनीश पाण्डेय के ऊपर रीवा कोतवाली में गांजा, कोरेक्स व आर्म्स एक्ट का अपराध तो वहीं शैलेन्द्र कोरेक्स बिक्री के अपराध में जेल जा चुका है।
इनकी रही भूमिका
गौरतलब हो कि सिंगरौली पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल के निर्देश व अतरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे के मार्गदर्शन में कोतवाली टी आई मनीष त्रिपाठी एंड टीम, नवानग टी आई यू. पी. सिंह, बरगवां टी आई व खुटार व सासन चौकी की पुलिस का तस्करो को गिरफ्तार करने में प्रमुख भूमिका रही है।