IPS बनना चाहता था, नहीं बन सका तो फर्जी अफसर बनकर करने लगा ऐसे कारनामे

police-arrested-fake-police-officer-in-singrauli

भोपाल/सिंगरौली। बचपन से ही अफसर बनने की चाहत थी, नहीं बन पाया तो ऐसे-ऐसे कारनामे करने लगा जिसे जानकार पुलिस भी हैरान है| मध्य प्रदेश के सिंगरौली में पुलिस ने ऐसे शख्स को पकड़ा है, जो नकली क्राइम ब्रांच अफसर बनकर लोगों को ठगता था और वसूली करता था, पुलिस ने जाल बिछा कर नकली अफसर को धर लिया, जिसके पास से बैग में पुलिस की वर्दी, नेम प्लेट एवं वर्दी बरामद हुई है। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वो बचपन से पुलिस अफसर बनना चाहता था| 

जानकारी के मुताबिक पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को डरा धमका कर पैसे वसूली करने वाले नकली एसपी को सिंगरौली पुलिस ने बरगवां रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया गया है कि धमकी देने के मामले में आरोपी पूर्व में सतना व नरसिंहपुर जिले में जेल जा चुका है। पूछताछ में नकली अफसर ने बताया कि उसका बचपन से आईपीएस बनने का शौक था। जब वह असली ऑफिसर नहीं बन पाया तो फर्जी अफसर बनकर ठगी करने लगा,  उसने पुलिस की वर्दी-बैच, टोपी, बेल्ट आदि खरीदा और क्राइम ब्रांच ऑफिसर बनकर वसूली शुरू कर दी। वसूली के लिए पहले लोगों का वह भांप लेता था फिर केस लगाकर बंद करने की धमकी देता था।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News