Singrauli News : कोरोना को लेकर सिंगरौली कलेक्टर अलर्ट, जिले में लगाई धारा 144

सिंगरौली कलेक्टर

सिंगरौली, राघवेन्द्र सिंह गहरवार। कोरोना (Corona) महामारी को देखते हुए सिंगरौली कलेक्टर (Singrauli Collector)  राजीव रंजन मीणा ने जिले में मंगलवार शाम से हेल्थ एक्ट के 7 धाराओं के तहत जिले में धारा 144 लागू करने के निर्देश जारी कर दिया है, जो 23 अप्रैल तक प्रभावशील रहेगा। इसके बीच अगर कोई भी व्यक्ति इन धाराओं के उल्लंघन करते पाया गए तो उस पर हेल्थ एक्ट के 7 धाराओं के तहत कार्यवाही की जायेगी ।

Corona Alert : अब मप्र के लोगों को नहीं मिलेगी दिल्ली में एंट्री, दिखानी होगी निगेटिव रिपोर्ट

इसके साथ मे संपूर्ण सिंगरौली जिले में किसी भी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक (Political), धार्मिक आयोजन बिना उपखण्ड अधिकारी के अनुमति बिना प्रतिबंधित रहेगा व व्यक्तियों को घर से निकलने के पूर्व मास्क पहनना होगा अनिवार्य होगा। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु पूर्व में गठित रैपिड रिस्पांस टीम (RRT) करेंगी। पूर्व की तरह कार्य, कोविड-19 प्रोटोकॉल(Covid-19 protocol) का पालन कराने के लिए करेंगी ।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)