अंधे कत्ल का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, जानें क्या है पूरा मामला

Amit Sengar
Published on -

सिंगरौली,राघवेन्द्र सिंह गहरवार। बरगंवा के ग्राम डगा कनई बाईपास रोड के ढ़ावा पर हुई हत्या के मामले में बरगंवा पुलिस (Barganwa police ) ने 24 घंटे में खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं आरोपियों से रक्त रंजित चाकू, बका सति घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को भी बरामद कर लिया है।

बता दें कि 25 जुलाई की सुबह करीब 04.00 बजे ग्राम डगा कनई बाईपास रोड के ढावा के मालिक रमेश प्रसाद बैस द्वारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि अज्ञात आरोपियों द्वारा 24 एवं 25 जुलाई की दरम्यानी रात्रि करीब ढाई बजे उसके नौकर सन्यासी बैस की चाकू से मारकर हत्या कर दी गई है, जिसकी खून से लथपथ लाश ढावा के तखत मे पडी है। उक्त सूचना पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह को दी गई। थाना प्रभारी बरगवां आरपी सिंह के नेतृत्व मे टीम गठित कर तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक सन्यासी बैस पिता रामबरन बैस उम्र 40 वर्ष निवासी डगा थाना बरगवां का शव कब्जे मे लेकर पंचायतनामा कार्यवाही की। जिसमे अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर तलाश शुरू की गई।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”