सिंगरौली,राघवेन्द्र सिंह गहरवार। बरगंवा के ग्राम डगा कनई बाईपास रोड के ढ़ावा पर हुई हत्या के मामले में बरगंवा पुलिस (Barganwa police ) ने 24 घंटे में खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं आरोपियों से रक्त रंजित चाकू, बका सति घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को भी बरामद कर लिया है।
बता दें कि 25 जुलाई की सुबह करीब 04.00 बजे ग्राम डगा कनई बाईपास रोड के ढावा के मालिक रमेश प्रसाद बैस द्वारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि अज्ञात आरोपियों द्वारा 24 एवं 25 जुलाई की दरम्यानी रात्रि करीब ढाई बजे उसके नौकर सन्यासी बैस की चाकू से मारकर हत्या कर दी गई है, जिसकी खून से लथपथ लाश ढावा के तखत मे पडी है। उक्त सूचना पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह को दी गई। थाना प्रभारी बरगवां आरपी सिंह के नेतृत्व मे टीम गठित कर तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक सन्यासी बैस पिता रामबरन बैस उम्र 40 वर्ष निवासी डगा थाना बरगवां का शव कब्जे मे लेकर पंचायतनामा कार्यवाही की। जिसमे अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर तलाश शुरू की गई।
यह भी पढ़े…Commonwealth games 2022 : पीवी सिंधु होंगी कामनवेल्थ गेम्स के उद्घाटन समारोह में भारत की ध्वजवाहक
घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण तथा घटना के आस पडोस के लोगों से पूछताछ पर पल्सर मोटर सायकल का प्रयोग आरोपियों द्वारा किया जाना पाये जाने पर तथा उक्त पल्सर मोटर सायकल से संदेही मनोज साकेत एवं सूरज साकेत द्वारा घूमने फिरने की बात प्रकाश मे आने पर संदेहियों की सरगर्मी से तलाश की गई। जो 03 आरोपी मय पल्सर मोटर सायकल के मझिगवां में दस्तयाब हुये, जिनसे सख्ती से पूछताछ की गई, जो घटना के पूर्व संध्या पर घिनहागांव पेट्रोल पम्प के पास योजना बनाकर लूट के इरादे से डगा कनई बाईपास रोड के ढाबे में जाना एवं मृतक से ढाबा की चाभी एवं पैसा मागने पर न देने तथा हल्ला गोहार करने पर पास मे लिये बटनदार चाकू एवं बका से कई वार कर तथा मृतक का मुह दबा कर हत्या कर दिया।
यह भी पढ़े…क्या आप जानते हैं भारत की 5 सबसे अमीर महिलाओं के बारे में?
आरोपी मनोज कुमार साकेत पिता विनोद कुमार साकेत उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम ओडगडी थाना बरगवां, शिवसागर उर्फ जितेन्द्र साकेत पिता रमेश प्रसाद उम्र 22 वर्ष निवासी घिनहागांव थाना बरगवां, सूरज कुमार साकेत पिता ललन प्रसाद साकेत उम्र 22 वर्ष निवासी कैम्हाडांड डगा थाना बरगवां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है वही आरोपियों का एक साथी अभी भी फरार है।
यह भी पढ़े…Gwalior एसपी ऑफिस में महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास
क्षेत्र में बढ़ रहा अपराध, महंगे शौक ,तो कही नशा बन रहा वजह
क्षेत्र में अपराध का तेजी से बढ़ने कारण महंगे शौक व नशा माना जा रहा है। सिंगरौली पुलिस द्वारा लगातार अपराध पर लगाम लगाया जा रहा है लेकिन कहीं न कहीं युवा बेरोजगारी महंगे शौक रखने व नशा करने वालों को अपराध के दलदल में ढकेलते जा रहा है। वहीं एक तरफ युवा रातों रात अमीर बनने के चक्कर मे बड़े बड़े अपराध को अंजाम दे रहे हैं तो वही क्षेत्र में मादक पदार्थ हेरोइन जैसे नशा ने भी क्षेत्र में अपराध को बढ़ावा दे रहा है।