सिंगरौली के लाल के सिविल जज में चयनित होने से अधिवक्ताओं व जनता में हर्ष व्याप्त

Published on -

सिंगरौली/ राघवेन्द्र सिंह

सिंगरौली-बैढ़न अधिवक्ता संघ सिंगरौली के वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष शाह के बेटे अधिवक्ता प्रीतम शाह सिविल जज वर्ग 2 के लिए चयनित होने से सिंगरौलीवासी व सिंगरौली अधिवक्ताओं में हर्ष का माहौल है वही प्रीतम शाह के पिता सुभाष शाह एडवोकेट ने खुशी का इजहार करते हुए मिठाइयाँ बाटी उक्त मौके पर अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी एडवोकेट ने कहा कि हमारे देश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है जरूरत है तो बस उसे निखारने की श्री सिद्दीकी ने प्रीतम शाह जी को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News