बारिश व आंधी ने मचाई तबाही, कई पेड़ जमींदोज, बिजली हुई गुल

सिंगरौली//राघवेन्द्र सिंह गहरवार।

रविवार की शाम जिले के मौसम में अचानक बदलाव हुआ। जिले के कई हिस्सों में तेज आंधी ने तबाही मचाई वही मौसम के रोज बदलते मिजाज से लोगो को काफी परेशानी बढ़ गई है गर्मी के महीने में जहां चिलचिलाते धूप पड़नी चाहिए वहां हर दिन आंधी व बारिश हो रही है मानो आषाढ़ का महीना आ गया हो,आंधी से कई जगहों पर पेड़ जमींदोज हो गए वही बिजली गुल हो गई कई स्थानों पर बिजली के खम्बे टूट गये तो कही बिजली के तारो पर पेड़ो की डालियां गिर गई तूफान से जिससे बिजली विभाग को भी काफी क्षति पहुंचा है दर्जनो स्थानों पर बिजली के तार व खम्बे गिर जाने से विधुत आपूर्ति बाधित हो गई अनेक जगहों पर खम्बे और तार टूटने से बिजली विभाग द्वारा मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। बीते कुछ दिनों से यहां तेज गर्मी पड़ रही है। एक-दो दिनों से आसमान में हल्के बादल छा रहे थे। जिससे लोग उमस से परेशान थे रविवार को भी सुबह से जिले के सभी जगहों पर लोग उमस से बेचैन थे


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News