कोरोना वायरस से बचाव के लिए दो राज्यो के सीमावर्ती जिलो के बीच बनी रणनीति

सिंगरौली//राघवेन्द्र सिंह गहरवार
मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य के दोनो सीमावर्ती जिलो के कलेक्टरो द्वारा संयुक्त रूप से बैठक आयोजित कर कोरोना वायरस के संक्रमण से दोनो जिलो की जनता को सुरंक्षित रखने के लिए रणनीत बनाई गई| सिंगरौली कलेक्टर के.वी.एस चौधरी एवं सुरजपुर जिला कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक सिंगरौली टी.के. विद्यार्थी, पुलिस अधीक्षक सुरजपुर राजेश कुकरेजा सहित दोनो सीमावर्ती जिलो के वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा राज्य के सीमा पर स्थित नवाटोला छत्तीसगढ़ बार्डर में समन्वय बैठक आयोजित कर दोनो जिलो के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षको के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु किये जा रहे व्यवस्थाओ के संबंध में एक दूसरे से जानकारियो को साझा किया गया|

बैठक के दौरान एक दूसरे को अवगत कराया गया कि दूसरे राज्यो में फसे हुये मजदूरो की वापसी बड़ी संख्या मे हो रही है उनके स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ उन्हे होमक्वारेनटाईन कराये जाने के संबंध एक दूसरे को अवगत कराया गया बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि रेड एवं ओरेंज जोन से आने वालो का प्रवेश दोनो जिलो मे प्रतिबंधित रहेगा।कोई भी बाहरी व्यक्ति मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ तथा छतीसगढ़ से मध्यप्रदेश में अवैध रूप सें प्रवेश न करने पाये तथा कोई वैध पासधारी व्यक्ति यदि छत्तीसगढ़ के सुरजपुर से सिंगरौली आना चाहता है तो सीमा पर ही उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये। इसी तरह से सिंगरौली से सुरजपुर जाने वाले व्यक्ति की स्क्रनिंग सीमा पर किये जाने के पश्चात उसे जिले मे प्रवेश दिया जाये। तथा उस व्यक्ति के आने की सूचना से तत्काल दोनो जिलो के इस कार्य मे लगे अधिकारियो के बीच जानकारी साझा की जाये ताकि वह व्यक्ति जैसे ही अपने गनतव्य स्थान पर पहुचे उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उसे होम क्वारेनटाइन कराया जा सकें।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News