सिंगरौली,राघवेन्द्र सिंह गहरवार। जिले में बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने जयंत एरिया क्षेत्र में लगने वाली सभी सब्जी बाजर जैसे लक्ष्मी बाजार,इंदिरा बाजार और महुआ बाजार को महुआ बाजार के ही स्थान पर लगवाया जा रहा था, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके। लेकिन अब नगर पालिक निगम सिंगरौली इंदिरा बाजार और लक्ष्मी बाजार को अपने पुराने स्थान पर लगाने की तैयारी में लगा हुआ है।इंदिरा बाजार और लक्ष्मी बाजार दोनों छोटा छोटा बाजार है और यहां स्थान भी काफी कम है, इन बाजारों में पूर्व की भांति अगर बाजार लगाया गया तो कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना नामुमकिन हो जाएगा, जिसके कारण कोरोना महामारी की चैन और भी तगड़ी होती चली जाएगी।
वहीं इस मामले को लेकर स्थानीय बुद्धिजीवी और व्यापारियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जब तक कोरोनावायरस छुआछूत की बीमारी दूर ना हो जाए तब तक इस तरह छोटे स्थानों में बाजार को न लगवाया जाय। महुआ बाजार में ही सारी बाजारों को संचालित कराया जाए, जिससे कि कोरोनावायरस जैसी छुआछूत की बीमारी से जयंत वासियों को बचाया जा सके। क्योंकि जिस तरफ कोरोना का प्रकोप जिले में अपना पैर पसार रहा है अगर इसी तरफ कम जगह पर बाजार का संचालन करवाया जायेगा तो कोरोना वायरस बीमारी और तेजी से बढ़ सकता है। कोरोना वायरस को कुछ हद तक रोकने के लिए बड़े जगहों पर जैसे महुआ बाजार में ही बाजारों को लगवाया जाता है। वहां बाजार की दृष्टि से काफी स्थान होने से एक -एक मीटर की दूरी पर दुकान संचालित किया जा सकता है।