बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचारों के खिलाफ निकाला मशाल जुलूस

सिंगरौली जिला मुख्यालय बैढ़न में विशाल मशाल जुलूस सेंट जोसफ चौक बिलौजी कालेज चौक, ट्रैफिक तिराहा बैढ़न होते हुए हनुमान मंदिर बैढ़न तक मशाल जुलूस निकाला गया जहाँ विरोध प्रदर्शन के बाद समापन किया गया।

singrauli news

Singrauli News : बांग्लादेश में कट्टर पंथी द्वारा हिन्दू सनातनियों के ऊपर बर्बरता पूर्वक हमलों के खिलाफ शुक्रवार को सिंगरौली जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस निकाला गया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में जुटे युवाओं ने विशाल मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही बांग्लादेश विरोधी नारे लगाए।

क्या है पूरा मामला

शुक्रवार शाम सेंट जोसेफ चौक पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हुई। जहां से लोगों ने हाथों में मशाल लेकर जुलूस निकाला। इसमें लोग बांग्लादेश विरोधी नारे लिखे तख्तियां लेकर शामिल हुए। इस दौरान लोगों ने बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार को नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारे लगाए। साथ ही बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से वहां पर हो रहे अत्याचार को जल्द रोकने की मांग की। बांग्लादेश के मामले में भारत सरकार को भी सख्त कदम उठाने की मांग की गई।

मशाल जुलूस की अगुवाई कर रहे भाजपा नेता विनोद चौबे ने कहा कि विगत सप्ताह से भारत के पडोसी देश बांग्लादेश में कट्टर पंथी ताकतों द्वारा सरकार के विरोध प्रदर्शन की आड़ में वहा के अल्पसंख्यक हिंदू सनातनियों के खिलाफ मारपीट,लूटपाट,हत्या, बलात्कार जैसी बर्बर की घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा है।जिसको लेकर दुनिया भर के हिन्दुओ में रोष व्याप्त है। जिसे रोकने सिंगरौली जिला मुख्यालय बैढ़न में विशाल मशाल जुलूस सेंट जोसफ चौक बिलौजी कालेज चौक, ट्रैफिक तिराहा बैढ़न होते हुए हनुमान मंदिर बैढ़न तक मशाल जुलूस निकाला गया जहाँ विरोध प्रदर्शन के बाद समापन किया गया।
सिंगरौली से राघवेन्द्र सिंह गहरवार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News