खुटार चौकी प्रभारी समेत दो आरक्षक सम्मानित, 250 बच्चों की बचाई थी जान

Two-brave-soldiers-of-Khattar-police-saved-250-children-alive

सिंगरौली//राघवेन्द्र सिंह गहरवार।

एक बार फिर खाकी वर्दीधारी पुलिस ने अपनी बहादुरी का परचम लहराते हुए 250 मासूम बच्चों की जान बचाई है आपको बता दे की आज प्राथमिक पाठशाला परसौना में उस समय अफरा तरफी मच गई जब स्कूल में रखे गैस सिलेंडर का पाइप फटने से आग लग गई आग इतनी भीषण थी कि किसी की हिम्मत नही पड़ रही थी कि स्कूल में जाकर आग बुझाकर बच्चों को बाहर निकाल सके यैसे वहाँ मौजूद ग्रामीणो ने कोतवाली थाना बैढन अन्तर्गत खुटार चौकी में पदस्थ आरक्षक दीलिप धाकड़ और पुष्कर पोरवाल को दी जिसके बाद दोनो ही आरक्षको ने इसकी सूचना खुटार चौकी प्रभारी नीरज सिंह चौहान को बताया और चौकी प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए दोनो ही आरक्षक दीलिप धाकड़ और पुष्कर पोरवाल को लेकर घटना स्थल पर पहुंच अपनी जान जोखिम में डाल 250 बच्चों को सही सलामत बाहर निकाल लोगो ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि कोई भी अंदर जाने की हिम्मत नही पड़ रही थी और आग बुझाने वाला अग्निशमन यंत्र भी उसी स्थान पर रखा हुआ था जहाँ पर आग लगा सिलेंडर मौजूद था लेकिन खुटार चौकी जांबाज चौकी प्रभारी नीरज सिंह चौहान अपने 2 जांबाज आरक्षको दिलीप धाकड़ व पुष्कर पोरवाल सहित अंदर जाकर अग्निशमन यंत्र को बाहर निकाल कर आग बुझाने की कोशिश की और अंततः अपनी जान जोखिम में डालकर 250 बच्चों की जान बचाने वाले खुटार चौकी प्रभारी और दोनों आरक्षको ने आग पर काबू पा लिया था


About Author
Avatar

Mp Breaking News