Singrauli News : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की चितरंगी थाना क्षेत्र के दरबारी गांव स्थित बनिया नाला के पास आपसी रंजिश में झखरावल निवासी कमलेश साकेत द्वारा वनरक्षक शीतल सिंह की पिकअप से कुचलकर हत्या कर दी गई है। हत्या की इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार झखरावल निवासी कमलेश साकेत गीर के साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचने का काम करता था। सोमवार को सब्जी के भाव को लेकर वनरक्षक शीतल सिंह से कहासुनी हुई थी। इसी बात को लेकर आरोपी कमलेश साकेत ने सुनियोजित तरीके से मंगलवार को वनरक्षक के ड्यूटी जाने के दौरान दरबारी गांव के पास बनिया नाला के समीप पिकअप से कुचल दिया जिसमें वनरक्षक की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जाता है कि आरोपी द्वारा वनरक्षक को कुचलने के बाद कुछ दूर तक घसीटा गया जिससे वनरक्षक की वहीं पर मौत हो गयी। जैसे ही आस-पास के लोगों को इसकी जानकारी लगी तत्काल चितरंगी पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची चितरंगी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है जिसकी तलाश में चितरंगी पुलिस जुटी हुई है।
सिंगरौली से राघवेन्द्र सिंह गहरवार की रिपोर्ट