मंदसौर, डेस्क रिपोर्ट। मंदसौर (Mandsaur) पुलिस इन दिनों लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर माल बरामद कर रही है। एक बार फिर कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शामगढ़ इलाके से सिंथेटिक मादक पदार्थ लेकर घूम रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से लगभग 7.5 लाख की एमडीएमए ड्रग बरामद की है।
पुलिस को मुखबिर के जरिए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही चांदवासा चौकी प्रभारी गौरव लाड़ और टीम ने निपानिया फाटे पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान एक बाइक सवार को रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके कब्जे से 150 ग्राम एमडीएमए सिंथेटिक ड्रग बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसका नाम सोहेल खान है वह 21 वर्ष का है और नाटाराम थाना सीतामऊ मंदसौर में रहता है। आरोपी यह अवैध मादक पदार्थ कहां से लेकर आया है और कहां देने जा रहा था इस बारे में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
Must Read- रक्षक ही बना भक्षक, महिला को ब्लैकमेल कर कॉन्स्टेबल ने की घिनौनी हरकत, केस दर्ज
जिले में अवैध मादक पदार्थ अफीम और डोडाचूरा की तस्करी बड़ी मात्रा में की जाती है। पिछले कुछ समय में सिंथेटिक ड्रग्स की तस्करी किए जाने के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। यहां के युवाओं में भी सिंथेटिक ड्रग्स की लत बढ़ती हुई देखी जा रही है। यही नहीं देश में कई अलग अलग जगह पर जो तस्कर पकड़े गए हैं उनका कनेक्शन भी मंदसौर से होना सामने आया है। अफीम और डोडाचूरा के बाद अब सिंथेटिक ड्रग्स की तस्करी में भी मंदसौर एक हॉटस्पॉट बन रहा है। पुलिस लगातार कार्रवाई करते हुए नशे के इस कारोबार को ध्वस्त करने में जुटी हुई है।