Recruitment : शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए सरकारी स्कूलों में प्राइमरी से लेकर हाई सेकेंडरी तक के शिक्षकों को मेरिट के आधार पर स्कूल आवंटित किए जाएंगे। इन दिनों भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए प्रदेश भर से शिक्षकों के आवेदन मंगवाए गए हैं। ऐसे में वह लोग भी आवेदन कर सकते हैं जो अतिथि बन कर क्लास ले। इन सभी उम्मीदवारों के आवेदन को देखकर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
जिसके आधार पर स्कूल आवंटित किए जाएंगे। यह सूची लोक शिक्षण संचनालय द्वारा जारी करने का निर्णय लिया गया है। सूची सामने आने के बाद स्कूलों में जाकर उम्मीदवारों को जॉइनिंग करना जरूरी है। अगर कोई शिक्षक अतिथि है तो उसके लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है। इसके अलावा रेगुलर शिक्षक के लिए कुछ दिशा निर्देश स्कूल के प्राचार्य को दिए जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक इंदौर में स्कूलों में शिक्षकों के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती जारी है।
हालांकि शिक्षकों की भारी कमी की वजह से यह पूरी नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में अतिथि शिक्षकों को बुलाया जा रहा है। ये प्रक्रिया 31 जुलाई तक चलेगी। 1 अगस्त को सूची जारी की जाएगी। कल बैठक होने वाली है। ऐसे में सूची के आधार पर स्कूल आवंटित किए जाएंगे। 5 अगस्त तक सारे स्कूलों में अतिथि शिक्षकों को अपनी-अपनी उपस्थित दर्ज करवाना है।