MP Tent City : मध्यप्रदेश इन दिनों पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है। ऐसे में लगातार इसको अच्छा करने के लिए मप्र पर्यटन बोर्ड भी तैयारियों में लगा रहता हैं। अब एमपी को अलग पहचान दिलाने के लिए 6 अलग-अलग शहरों में टेंट सिटी बना कर तैयार की जा रही हैं। इसके लिए मप्र पर्यटन बोर्ड टेंडर भी बुलवाए हैं। टेंट सिटी बनाने के बाद फेस्टिवल का आयोजन करवाया जाएगा।
MP Tent City : मांडू और हनुमंतिया की तरह होने फेस्टिवल
अब तक मांडू और हनुमंतिया में ही फेस्टिवल आयोजित किए जाते रहे हैं जिसकी सफलता को देखते हुए अब पर्यटन विभाग ने गांधीसागर में भी टेंट सिटी लगाने की तैयारी कर ली है। यहीं से ही फ्लोटिंग फेस्टिवल की शुरुआत की जाएगी। मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों पर सबसे ज्यादा पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। ये उनके आकर्षण का केंद्र हैं।
वहीं सबसे ज्यादा फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए पर्यटक आते हैं। इसी को देखते हुए 6 प्रमुख पर्यटन स्थलों पर इसी तरह के फेस्टिवल की तैयारी की जा रही हैं। 27 मार्च तक टेंडर के लिए कमापनियों को बुलाया गया है। फेस्टिवल के लिए इन शहरों में टेंट सिटी बनाई जाएगी।
फेस्टिवल में लोकल क्राफ्ट के साथ ही कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटी और खाने पीने की चीज़ें मौजूद रहेगी। जिससे पर्यटकों का माजा दोगुना हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक, पहले मप्र पर्यटन बोर्ड ने 20 मार्च तक टेंडर बुलवाए थे लेकिन इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई है। होने वाले फेस्टिवल में अब कई कंपनी भाग ले सकेगी। साथ ही अलग-अलग तरह की दुकानें लगाने का मौका भी मिलेगा।
ये पर्यटन स्थल है शामिल
श्योपुर के कूनो, ओरछा, भिंड के अटेर, छिंदवाड़ा के तमिया, चंदेरी और जबलपुर के बरगी डेम को होने वाले फेस्टिवल के लिए चुना गया है। यहां टेंट सिटी बना कर तैयार की जाएगी ऐसे में 50 से 100 टेंट लगाए जाएंगे। इसके अलावा वाटर, लैंड, एयर बेस एक्टिविटी करने का मौका दिया जाएगा।