50 रुपए खो जाने पर मां की डांट से आहत हुई बच्चियां, घर छोड़ जा रही थी मुंबई, RPF ने किया रेस्क्यू

Diksha Bhanupriy
Published on -

बुरहानपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर रेलवे स्टेशन से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर आरपीएफ की टीम ने घर से भागकर बिना टिकट यात्रा कर रही तीन बच्चियों को रेस्क्यू किया है। ये तीनों बच्चियां उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की हैं। 50 रुपए खो जाने और पिता की डांट के डर से इन तीनों ने घर से भागने का कदम उठाया।

मां ने तीनों बहनों को 50 रुपए गुम हो जाने पर डांट दिया था और चोरी का आरोप भी लगा दिया था। मां ने उन्हें पिता के आने पर शिकायत कर डांट खिलवाने की बात भी कही थी। इसी बात से बच्चियां आहत हो गई और घर छोड़कर भाई जाने के लिए कुशीनगर एक्सप्रेस में बैठ गई। सूचना मिलने पर बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर चाइल्डलाइन की मदद से आरपीएफ पुलिस ने बच्चियों को ट्रेन से उतारा।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।