देवास, डेस्क रिपोर्ट। देवास (Dewas) के जमनानगर इलाके में लाखों रुपए की चोरी होने की बड़ी घटना सामने आई है। यहां पर एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोलते हुए नगदी सहित लाखों रुपए के जेवर पर हाथ साफ कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि इस घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक देवास के जमनानगर में हनुमान मंदिर के पास कैलाश चंद्र सोनी का मकान है। परिवार किसी काम के चलते चिड़ावद गया हुआ था। काम निपटा कर जब परिवार वापस लौटा तो चोरी की घटना के बारे में पता चला।
Must Read- विदिशा में बदमाशों की अड़ीबाजी, रुपए ना देने पर युवक को मारा चाकू
चोरी की घटना को दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 4 बजे के बीच अंजाम दिया गया है। इस समय घर पर कोई भी मौजूद नहीं था इसी का फायदा उठाकर खिड़की का नकुचा उसका कर चोर मकान में घुस गए और यहां रखे 50 हजार नगदी सहित सोने के लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर के भाग खड़े हुए।
परिवार जब वापस घर पर पहुंचा तो इस चोरी की जानकारी लगी। जानकारी लगते ही परिवार ने बीएनपी पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति देखने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 380 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।